झांसी, 03-08-25 को श्री गायत्री शक्तिपीठ आंतिया तालाब पर जनपद झांसी के सभी ब्लॉकों से वृहद संख्या में नारी शक्ति ने नारी जागरण एवं देव परिवार विस्तार संगोष्ठी में प्रतिभाग किया । परम वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा की जनशताब्दी एवं 1926 से अनवरत ऊर्जा प्रदान करने वाले अखंड दीप की शताब्दी वर्ष 2026 के उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश में नये एक करोड़ देव परिवार की स्थापना करने का संकल्प लिया है । हमारे झांसी जनपद में भी 2026 तक 24000 देव परिवार विस्तार करने का संकल्प लिया गया। संगोष्ठी में किरण श्रीवास्तव ने बताया कि आज समाज को गायत्री परिवार से बहुत उम्मीद है कि वह भारत की ऋषि परंपरा को आगे ले जाएगा और देश को फिर से विश्व गुरु बनायेगा। आज हमारी महान संस्कृति पर संकट छाया हुआ है टूटते परिवार,रिश्तो में दरार , नशा,स्वछन्दता,अविश्वास गहराता जा रहा है। ऐसे में परिवार को देव परिवार विस्तार अभियान ही सभी समस्याओं से बचा सकता है । शताब्दी वर्ष 2026 तक झांसी जनपद से 24000 देव परिवार जिसमें 8 ब्लाकों से प्रत्येक को 2400 एवं झांसी शहर क्षेत्र को 4800 नये परिवारो को देव परिवार बनाने का आवाहन किया, हमारे जनपद की उत्साही समर्पित बहनों ने इस लक्ष्य से आगे निकलने का संकल्प लिया।उपजोन प्रभारी आशाराम कुशवाहा जी ने गुरु देव के सत्संकल्प को दुहराया । सुदीप खरे ने भारत को सशक्त एवं संपन्न बनाने के लिए स्वदेशी उत्पाद अपनाने का आवाहन किया। इस अवसर पर झांसी जनपद के सभी ब्लॉकों से एवं स्थानीय समर्पित भाई बहन जिसमें गायत्री सैनी, ज्योति विद्यार्थी, सुनीता तिवारी , रंजना सक्सेना ,उमा मलिक, उर्मिला शर्मा, गायत्री खरे, प्रज्ञा गुप्ता, शांति शाक्या, सरोज रैकवार, आशा श्रीवास्तव, गीता कठेरिया, आदित्य श्रीवास्तव, नवल गुप्ता, सुरेश बवेले, दीप साहू, कपिल रैकवार, निहाल कुशवाहा ,गौरव गांगेल, विनय पांचाल, सुभाष चंद्र, योगेंद्र खरे, विजय गोपाल श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे मंच संचालन संजीव खरे ने किया एवं आभार प्रमुख ट्रस्टी देवी दयाल यादव ने किया ।
300 बार देखा गया
0 पसंद
0 टिप्पणियां
0 शेयर
त्वरित क्रियाएं
संबंधित समाचार

ज्ञान की मशाल को लिए हुए बढ़े चलो
19 जुल 2025
लोकप्रिय समाचार
1
नम आंखों के से रायबरेली जिला …
833 व्यू
2
ज्ञान की मशाल को लिए हुए …
505 व्यू
3
युगधर्म का संदेश लेकर आए – …
411 व्यू
4
उत्साह के साथ युवाओं ने लिया …
407 व्यू
5
टिप्पणियां (0)
कोई टिप्पणी नहीं
अभी तक कोई टिप्पणी नहीं। पहली टिप्पणी करें!
अपनी टिप्पणी जोड़ें