नारी जागरण Varanasi मुख्य समाचार

वाराणसी जोनल आओ गढ़े संस्कारवान पीढी प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का सम्पन्न

05 अग 2025 11:51 Admin
400 बार देखा गया
0 पसंद
0 टिप्पणियां
0 शेयर

वाराणसी। शनिवार,,एवं रविवार गायत्री तीर्थ शान्तिकुन्ज हरिद्वार के तत्वावधान एवं आओ गढ़े संस्कारवान पीढी, महिला मण्डल, वाराणसी जोन के संयोजन में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हुआ , गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार से  प्रज्ञा सक्सेना, अर्चना वर्मा, पूजा द्विवेद्वी एवं नीना श्रीवास्तव ने संत रविदास नगर, जौनपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, चित्रकूट, कौशांबी, बांदा, प्रयागराज एवं वाराणसी से आई बहनों को दो  दिन का प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण शिविर में आई बहनों को प्रशिक्षिका प्रज्ञा सक्सेना ने संस्कारवान सन्तान की संरचना की कार्य योजना एवं संस्कारवान पीढी के निर्माण के सूत्र को बताया। आगे कहा कि बालक का 80 प्रतिशत गुण माता के गर्भ में ही माता द्वारा किया जाने वाले कार्य एवं व्यवहार, पिता के वाणी एवं परिवार में होने वाले क्रियाकलाप से विकसित होता है।

प्रशिक्षण में विभिन्न जिलों से आए हुए कार्यकर्ताओं  महिलाओं ने श्रीराम शर्मा आचार्य जी के के संकल्प मनुष्य में देवत्व का उदय अर्थात घर-घर में व्यक्ति निर्माण के संदेश को पहुंचाने के लिए सभी ने संकल्प लिया

कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन आओ गढ़े संस्कारवान पीढी की जोनल समन्वयिका सावित्री सिंह ने किया एवं स्वागत जिला समन्वयक पंडित गंगाधर उपाध्याय ने किया। आए हुआ अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन जिला युवा समन्वयक विद्याधर मिश्र ने किया। प्रशिक्षण शिविर में मुख्य रूप से पूनम श्रीवास्तव, चंद्रकला चौबे, सुमन दीक्षित, इंदुमति मिश्रा, साक्षी शुक्ला, शैल जायसवाल, रूपाली जायसवाल, प्रेम लता अग्रहरि, सुधा तिवारी राम जानकी शुक्ला, पूनम सिंह, पुष्पा गुप्ता, हीरावती सिंह, पूर्णिमा भारद्वाज, वीणा पाण्डेय, गंगाधर उपाध्याय, विद्याधर मिश्र, रणधीर सिंह, मनोज श्रीवास्तव, डॉक्टर शोभनाथ, भूपेश सिंह, आदि ने भाग लिया।

टिप्पणियां (0)

कोई टिप्पणी नहीं

अभी तक कोई टिप्पणी नहीं। पहली टिप्पणी करें!

अपनी टिप्पणी जोड़ें