उत्तरकाशी उत्तराखंड के धराली गांव में बादल फटने के कारण आई प्राकृतिक आपदा से पीड़ित परिवारों के लिए राहत सामग्री लेकर शांतिकुंज आपदा राहत दल रवाना हुआ। इस हृदय विदारक घटना की सूचना मिलते ही अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय श्रद्धेय डॉ साहब एवं श्रद्धेया जीजी ने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की
शैलदीदी ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि - उत्तरकाशी में आई इस प्राकृतिक आपदा से पूरा गायत्री परिवार - चिंतित है। हम मां गायत्री से - प्रार्थना करते हैं कि हताहतों को शांति एवं शोकाकुल परिवारों को
धैर्य प्रदान हो। शांतिकुंज इस संकट की घड़ी में आपदा प्रभावित परिवार के साथ खड़ा रहेगा। यूरोप प्रवास पर गये देसंविवि के प्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पण्ड्या ने अपने भेजे गये संदेश में घटना पर दुःख व्यक्त किया। उन्होंने आपदा प्रबंधन दल को पीडितों तक हरसंभव सहयोग करने हेतु मार्गदर्शन दिया।
साथ ही इस आपदा की घड़ी में पीड़ित परिवारों को संबल मिले इस हेतु ईश्वर से प्रार्थना की एवं शांतिकुंज आपदा राहत दल को पीड़ित परिवारों तक तत्काल राहत पहुंचाने हेतु निर्देशित किया। निर्देश प्राप्त होते ही आज शांतिकुंज की आपदा राहत टीम त्वरित गति से काम करते हुए राहत सामग्री लेकर शांतिकुंज से रवाना हुई। इस टीम को शांतिकुंज व्यवस्थापक आदरणीय श्री योगेंद्र गिरी जी ने रवाना किया। इस अवसर पर गायत्री तीर्थ शांतिकुंज के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
टिप्पणियां (0)
कोई टिप्पणी नहीं
अभी तक कोई टिप्पणी नहीं। पहली टिप्पणी करें!
अपनी टिप्पणी जोड़ें