झांसी, गायत्री परिवार आगामी वर्ष 2026 में होने जा रही परम वंदनीय माता जी की जनशताब्दी हेतु गायत्री शक्तिपीठ आतिया है तालाब में ना शताब्दी वर्ष कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया ।
आगामी वर्ष 2026 में नगर के सभी परिजनों ने देव परिवार विस्तार एवं नारी उत्कर्ष की नवीन गतिविधियों को विस्तार देने के लिए संगोष्ठी आयोजित की
उपजोन प्रभारी आसाराम कुशवाहा एवं प्रमुख दृष्टि देवी दयाल यादव जी ने इस अभियान की जिला प्रभारी किरण श्रीवास्तव को कार्यालय का कार्यभार सोंपा इसके पूर्व देव पूजन एवं स्वस्तिवाचन कर बहनों को बहुत-बहुत बधाई एवं कार्य को आगे बढ़ाने की शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम में राजेंद्र दुवे, हरि कृष्ण पुरोहित, आदित्य श्रीवास्तव ,पी. डी. साहू, श्रवण दीक्षित, आशा श्रीवास्तव, उर्मिला शर्मा ,रंजन सक्सेना ,उमा मलिक, सरोज रैकवार, कविता श्रीवास्तव , ममता गांगेल ,शिवा मिश्रा, सुनीता तिवारी ,क्षमा पांडे, शशि त्रिपाठी, मांडवी दीक्षित आदि उपस्थित रहे संचालन संजीव खरे ने एवं आभार देवी दयाल यादव ने व्यक्त किया
टिप्पणियां (0)
कोई टिप्पणी नहीं
अभी तक कोई टिप्पणी नहीं। पहली टिप्पणी करें!
अपनी टिप्पणी जोड़ें