चैतन्य तीर्थ शांतिकुंज के सजल श्रद्धा, प्रखर प्रज्ञा पर गुरु स्मरण करते हुए तीन दिवसीय नारी जागरण संगोष्ठी का उदात्त वातावरण में समापन हुआ।
सभी परिजनों ने देव परिवार विस्तार हेतु संकल्प लिया । दिनांक 15 जुलाई से 17 जुलाई 2025 तक तीर्थ शांतिकुंज में आयोजित तीन दिवसीय नारी जागरण संगोष्ठी का समापन हुआ। इस शिविर में उत्तर प्रदेश के सभी 57 जिलों के 530 सक्रिय एवं कर्मठ कार्यकर्ता बहिनों ने भाग लिया। शिविर समापन के अवसर पर पूरे उत्तर प्रदेश राज्य के सभी जिलों में जिला स्तरीय नारी जागरण शिविर आयोजित करने का संकल्प उभरा। जिला स्तरीय नारी जागरण श्रृंखला का प्रथम शिविर लखीमपुर खीरी जिले में आयोजित किया जाएगा। इस पावन संकल्प की प्रेरणादायी मशाल आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी एवं आदरणीया श्रीमती शेफाली दीदी के कर कमलों से लखीमपुर खीरी जिले के कार्यकर्ता भाइयों-बहनों को सौंपी गई। जिस नारी जागरण अभियान का श्रीगणेश परम वंदनीया माताजी के संकल्पों से हुआ उस अभियान में सक्रिय, अग्रगणी हजारों नारियों ने नवयुग का उदघोष करते हुए विशाल शोभायात्रा निकाली।
506 बार देखा गया
1 पसंद
1 टिप्पणियां
0 शेयर
टिप्पणियां (1)
जग राम
19 जुल 2025 13:35अद्भुत, अविस्मरणीय, युग परिवर्तनकारी कार्यक्रम।
अपनी टिप्पणी जोड़ें