युवा शिविर केन्द्र मुख्य समाचार

युगधर्म का संदेश लेकर आए – केदार प्रसाद दुबे

20 जुल 2025 14:44 Prabhakar
412 बार देखा गया
2 पसंद
0 टिप्पणियां
0 शेयर

केंद्र शांतिकुंज हरिद्वार में उत्तर प्रदेश गाजीपुर, वाराणसी, मऊ, बलिया से पधारे युवाओं की संगोष्ठी रामकृष्ण परमहंस हाल में आयोजित की गई संगोष्ठी के प्रथम दिन में श्री केदार प्रसाद दुबे जी ने युवाओं का इतिहास बताते हुए कहा कि जिस ओर जवानी जाती है उसे और जमाना जाता है साथ ही आवाहन किया कि वह क्रांतिदूत बनकर यहां से जाएं श्री परमानंद द्विवेदी जी ने कहां की बिना उपासना साधना और आराधना के व्यक्तित्व संभव नहीं श्री नमो नारायण पांडे जी ने 18 सूत्रीय युग निर्माण सत् संकल्प की व्याख्या करते हुए प्रत्येक युवाओं को अपने जीवन में धारण करने के लिए प्रेरित किया युवा भाई दिव्य मोहन जी ने युवाओं को मिशन का परिचित कराया संगोष्ठी में प्रभाकर सक्सेना जयप्रकाश वर्मा जगराम जी सियाराम जायसवाल आदि  उपस्थित रहे

टिप्पणियां (0)

कोई टिप्पणी नहीं

अभी तक कोई टिप्पणी नहीं। पहली टिप्पणी करें!

अपनी टिप्पणी जोड़ें