युवा शिविर केन्द्र मुख्य समाचार

उत्साह के साथ युवाओं ने लिया संकल्प

22 जुल 2025 13:13 Admin
409 बार देखा गया
0 पसंद
1 टिप्पणियां
0 शेयर

युगतीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार में वाराणसी, गाजीपुर बलिया, मऊ से पधारे 225 युवाओं ने 19 से 21 जुलाई तक आयोजित तीन दिवसीय युवा जागृति शिविर में भाग लिया शिविर के अंतिम दिन युवा प्रकोष्ठ प्रभारी श्री केदार प्रसाद दुबे जी ने युवाओं को लोकसेवी बनकर लोक- मंगल कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया ।  विदाई सत्र में शांतिकुंज व्यवस्थापक आदरणीय योगेंद्र गिरी जी ने माता जी की जनशताब्दी वर्ष हेतु अपने क्षेत्र में जन जागरण अभियान चलाने के लिए प्रेरित किया शिविर के समापन में उत्तर प्रदेश जोन प्रभारी आदरणीय नरेंद्र ठाकुर जी के साथ हाथ में बैनर,झङे, शंखनाद एवं क्रांति उद्घोष करते हुए शांतिकुंज हरिद्वार परिसर में संकल्प यात्रा निकाल कर सजल श्रद्धा, प्रखर प्रज्ञा के समक्ष युग निर्माण योजना को अपने क्षेत्र में जन जन तक पहुंचाने के लिए शपथ ली ।

टिप्पणियां (1)

Ganga Dhar Upadhyay
22 जुल 2025 16:28

Verry good

अपनी टिप्पणी जोड़ें