श्रद्धांजलि Raebareli मुख्य समाचार

नम आंखों के से रायबरेली जिला समन्वयक वी0बी0 सिंह को दी अंतिम विदाई

28 जुल 2025 15:05 Admin
834 बार देखा गया
0 पसंद
0 टिप्पणियां
0 शेयर

रायबरेली गायत्री शक्तिपीठ पर गायत्री परिवार के जिला समन्वयक वी बी सिंह जी को श्रद्धांजलि देने के लिए रायबरेली  कार्यकर्ताओं के सहित आसपास के  जिलों से गायत्री परिवार परिजन पहुंचे ।  कल दिनांक 26 जुलाई 2025 को शक्तिपीठ पर जिला स्तरीय बैठक के बाद बीबी सिंह जी घर पहुंचे रात में तबीयत बिगड़ गई अस्पताल पहुंचने पर उन्होंने अंतिम सांस ली वह युग निर्माण के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे और उनका व्यक्तित्व समर्पण एवं संकल्प सदैव भरा रहा है।  

सुल्तानपुर के जिला समन्वयक डॉ सुधाकर सिंह, अमेठी जिला समन्वयक डॉ त्रिवेणी सिंह , प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ से प्रभाकर सक्सेना, अयोध्या जोन प्रभारी श्री देशबंधु तिवारी जी, लखनऊ से डॉ संजय चतुर्वेदी, डॉ दीपक सिंह, राकेश प्रताप सिंह, गुड्डू सिंह, कपिल देव शर्मा एवं सोनू सिंह आदि परिजनों ने पुष्प श्रद्धांजलि अर्पित की  । 

टिप्पणियां (0)

कोई टिप्पणी नहीं

अभी तक कोई टिप्पणी नहीं। पहली टिप्पणी करें!

अपनी टिप्पणी जोड़ें